बिहार राज्य के मधुबनी जिला से कन्हैया क्रांतिकारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिला से राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में फैले भ्रष्टाचार के बारे में बताया। विदित हो कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों मुफ्त में बिजली देने की योजना है। परन्तु बीपीएल परिवारों से बिजली कनेक्शन के नाम पर 2000 रु0 तक लिया जा रहा है। और इससे सम्बंधित अधिकारियों ने इस भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध रखी है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी बीपीएल परिवारों के इलाकों में बिजली के पोल को लगाने के नाम पर 1000 रु0 प्रति पोल लिया गया था। सरकार को इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए।