दिलीप पांडेय जी जिला जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बांका में इन दिनों निर्माण हेतु अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट से 4000 मेगा वाट की विधुत की आपूर्ति की जाएगी,इस स्थापना को लेकर कार्य में तेजी हुई है। प्रशासन के द्वारा 24 सौ एक्कड़ से अधिक की जमीन उपलभ्ध करा दी गई है ,इसके लिए शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण कार्य शुरू किया जायेगा।केंद्र सरकार ने इसके लिए प्रथम चरण में 500 करोड़ की राशि आबंटित की गई है। वहीँ बिहार मेगा पावर प्लांट टर्मिनेशन लिमिटेड की टीम स्थल का निरिक्षण कर कार्य की रिपोर्ट सौंप दी गई है। यहाँ उपाधित 4000 मेगा वाट की विधुत बिहार सहित चार राज्यों की आपूर्ति की जाएगी। इस प्लांट में प्रतेक दिन डेढ़ लाख की गिलन पानी व पानी के लिए गंगा नदी का सहारा लिया जायेगा। जबकि कोयला भागलपुर जिले के महगावां से आबंटित होगी ,इसके लिए सरकार से बात भी कर ली गई है। साथ ही पानी के लिए पड़ोसी जिला मुंगेर व भागलपुर गंगा नदी का सर्वे किया जा रहा है। इस जानकारी को पावर प्लांट के इंचार्ज ने दिया है ,उन्होंने बताया कि मेगा पवार प्लांट के लिए कोयला कॉल लीकेज आबंटित की गई है जबकि पानी की आपूर्ति गंगा नदी से होगी ,इसके लिए सर्वे शुरू हो गई है।