बिहार राज्य के जमुई जिला से अमित कुमार सविता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिकंदरा के पूर्व विधायक के द्वारा आज के वर्तमान सांसद पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।सांसद अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जन समस्याओं का समाधान और विकास का खांचा तैयार करने में जुटे हुए है।सांसद में झाझा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना कर,इस क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। साथ ही सांसद जमुई क्षेत्र में दूसरा केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत है। सिकंदरा में शौचालय का निर्माण सांसद मद की राशि से की गयी है।वही जमुई के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री विद्युत् योजना के तहत ट्रांसफर्मर लगा कर बिजली की भी व्यवस्था की जा रही है। सिकंदरा ज़िले से चोरी हुई भगवान् महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति की भी सांसद के सहयोग से बरामद कर ली गयी। लेकिन ये सभी कार्य कुछ लोगो को अच्छा नहीं लग रहा है। और सांसद के ऊपर राजनीतिक से प्रेरित होकर आरोप लगाया जा रहा है।