बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के पटसँदा पंचायत के भोजपुरिया गांव से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्व वार्ड पार्षद डब्लू पंडित से हुई। डब्लू पंडित कहते है कि महिलाओं के नाम भूमि मिलने से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। पुरुष के नाम जमीन होने से वो अपने अनुसार जमीन को रखते है। महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए। समाज पुरुष महिला के मेल से चलता है। जमीन महिला को मिलने के बाद भी पुरुष का सहयोग ज़रूरी है।जमीन मिलने से समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा और मानसिक बदलाव होगा। पहले से महिलाओं में बहुत सुधार हुआ है। जमीन में नाम होने से पहले के मुकाबले महिला खुद आत्मनिर्भर बन जाएगी। इससे महिला का मान सम्मान बढ़ेगा। महिला घरेलु हिंसा व प्रताड़ना से भी बचे रहेगी। महिला के पास जिम्मेदारी आ जाएगा।