बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हर्ष कुमार से हुई। हर्ष बता रहे हैं कि महिलाओं के नाम से अगर भूमि होता है तो वह आत्मनिर्भर होती है क्योंकि महिलाएं घर परिवार की धरोहर समझी जाती है महिला को सम्मान तभी मिलेगा जब महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलेगा। महिलाओं के नाम जमीन होने से उनकी आमदनी बढ़ेगी इससे वो अपने कारोबार को आगे बढाएंगी। इससे वो आर्थिक रूप से मज़बूत बनेगी। जमीन पर अधिकार मिलने से महिला अपने आप को सुरक्षित समझेगी। महिलाओं के नाम अब जमीन खरीदा जा रहा है। महिला के नाम जमीन रहेगा तो उन्हें प्रताड़ित भी नहीं किया जा सकता है