बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से रिया कहती हैं कि जमीन का अधिकार महिलाओं को सम्मान देने का जरिया है। महिला के नाम जमीन होने पर वह परिवार में इज्जत की जिंदगी जी सकती है। समाज में उसे उसका हक मिल सकता है। महिला के नाम पर जब जमीन होता है तो परिवार और समाज महिला को अपमानित और प्रताड़ित करने से भी डरते हैं
