गिद्धौर थाना के अंतर्गत रतनपुर साह टोला के समीप एक बिजली पोल पर लगे कनेक्शन बॉक्स में अचानक आग लग जाने से मोहल्ला वासियों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को दोपहर मे अचानक बिजली पोल के कनेक्शन बॉक्स में धुआं होते – होते आग लग गई। उसमे से तार गलकर आग की लपेट नीचे गिरने लगा। जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा विद्युत विभाग को दी गई। विभाग द्वारा तुरंत विद्युत आपूर्ति को बंद कर बिजली पोल की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। लेकिन शॉर्ट सर्किट या बॉक्स में खराबी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मानव बल को घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत कार्य कराया गया है। इस दौरान करीब घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा। बताया जाता है कि विद्युत पोल की बॉक्स में अचानक आग लग जाने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया इस बीच घंटो तक क्षेत्र की बिजली गुल रही इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 20 मिनट तक बॉक्स में आग की लपटे निकलती रही इस वजह से बॉक्स पूरी तरह से जल गया।
