जमुई जिले में बारिश से दुर्गा पूजा मेले की रौनक फीकी पड़ गई। इसी दौरान अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमकने लगी। बारिश और बिजली से बचने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर छिपने को मजबूर हो गए, जिससे पूजा पंडालों में सन्नाटा छा गया। बारिश के कारण सड़कों पर लगी अस्थाई दुकानें, ठेले और चाट-पकौड़ी व चौमिन बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों के अभाव में मायूस दिखे। एक ओर इस तेज बारिश ने लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा की रौनक फीकी पड़ गई। श्रद्धालु पूरे जोश और उल्लास के साथ माता की आराधना करने निकले थे, लेकिन मौसम की मार ने पूरे उत्सव के माहौल को ठंडा कर दिया। महानवमी पर हुई इस बारिश ने न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी में डाला, बल्कि व्यापारियों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।