गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान में गैस रिसाव के कारण फटा गैस सिलेंडर सिलेंडर में विस्फोट से दुकान का सारा सामान जला, ग्रामीणों ने बुझाई आग गिद्धौर। थाना क्षेत्र के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लग गई। दुकानदार राजू प्रसाद गुप्ता की दुकान में गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव शुरू हुआ। कुछ ही देर में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसमें दुकान में रखा रिफाइन, डालडा, बर्तन और अनाज समेत अन्य जरूरी सामान जल कर राख हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। हालांकि अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है। पीड़ित परिवार सरकारी मदद की प्रतीक्षा कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की है।