गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ेवाले रतनपुर गांव से गिद्धौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के कारोबार से जुड़े दो तस्करों को पांच सो के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जाली नोट तस्कर रतनपुर के एक स्थानीय दुकान में समान खरीददारी के क्रम में जाली नोट को चलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसपर गिद्धौर पुलिस को मामले में संशय होने पर स्थानीय दुकानदार द्वारा इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह द्वारा द्वारा इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को देते हुए, मामले में टीम गठित कर दोनों जाली नोट तस्कर को पांच सौ के जाली नोट के साथ रतनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गिद्धौर पुलिस द्वारा मामले में थाना कांड संख्या 215/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कारवाई मामले में की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर सुमन कुमार सुधाकर पिता सच्चिदानंद सिंह, बड़ी मँझगाय थाना गंगटा एवं रविन्द्र प्रसाद सिंह पिता जामुन प्रसाद सिंह गांव कौशलपुर हवेली खड़गपुर थाना जिला मुंगेर के निवासी हैं, सभी तस्करों का अन्य अपराधिक इतिहास की भी जांच किया जा रहा है मामले में पुलिसिया कारवाई जारी है. इस अभियान में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह अवर निरीक्षक मनीष कुमार, प्रभात राय डायल एक सौ बारह के शैलेन्द्र कुमार सिपाही 279 शिवजी कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान अभियान में मौजूद थे।