गिद्धौर. प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले कैराकादो गांव से बोल बम तीर्थ रथ यात्रा का एक दल दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ सुल्तानगंज से जल भरकर हरि कीर्तन के साथ बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने हेतु मंगलवार को रवाना हुआ. इस मौके पर कैराकादो गांव से दर्जनों बोल बम तीर्थ यात्री गेरूआ वस्त्र धारण कर रथ के साथ कांवर लिए सुल्तानगंज हेतु गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग से कैराकादो गांव से झारखंड राज्य के प्रसिद्ध देव स्थल बाबा बैद्यनाथ के दर्शन पूजन को ले रवाना हुआ.