गिद्धौर थाना के महुली पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक खाली टोटो में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि टोटो खाली था। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक टोटो जमुई से गिद्धौर की ओर जा रहे थे महुली पेट्रोल पंप के समीप टोटो चालक संतोष कुमार एवं यात्री चाय पीने के लिए टोटो को सड़क के किनारे खड़ी किया। चालक एवं यात्री दुकान में चाय पी रहे थे ,उसी समय पीछे से एक बेकाबू ट्रक टोटो को जबरदस्त टक्कर मारते हुए फरार हो गया इस हादसे में टोटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।