जमुई जिले भर में सावन के पहले सोमवार से झमाझम बारिश हो रही है। श्रावण मास के पहले सोमवार पर यह बारिश किसानों और श्रद्धालुओं दोनों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। जिले के मंदिरों में बारिश के बावजूद शिव का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। स्थानीय किसान सुरेश कुमार वर्मा, रामनिवास यादव और शुभम ने बताया कि यह बारिश धान की रोपाई के लिए बेहद फायदेमंद है। जिन किसानों की धान रोपाई अभी बाकी है, उन्हें भी अब खेतों में काम करने का अवसर मिलेगा। किसानों का कहना है कि श्रावण मास के सोमवार पर प्रतिवर्ष बारिश का होना एक शुभ संकेत माना जाता है। इस वर्ष भी यह परंपरा बरकरार रही है