जमुई /गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय वस्त्रदान अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया गया, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में राहत मिल सके। इस अवसर पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने युवाओं को समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज से हमें क्या मिल रहा है, यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि समाज को हम क्या दे रहे हैं, यह अधिक मायने रखता है। जब युवा सामाजिक सरोकारों से जुड़ेंगे, तभी एक सशक्त और समर्पित समाज का निर्माण संभव हो सकेगा। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो. मुश्ताक अंसारी ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के तन को ढकने के लिए वस्त्रदान अभियान एक बेहद ही सराहनीय और सार्थक पहल है। इससे समाज के कमजोर वर्ग को वास्तविक सहायता मिलती है। वहीं स्थानीय शिक्षक मो. सज्जाद अंसारी ने भी फाउंडेशन के जनकल्याणकारी प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि, “फाउंडेशन समय-समय पर सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यों को अंजाम देता है, जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलता है। ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। वस्त्रदान अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संस्था के इस कदम की सराहना की। कार्यक्रम में साफ-सफाई और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। समाजसेवा के इस कार्य ने न केवल जरूरतमंदों की सहायता की, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रेरित किया कि वे आगे आकर अपने सामर्थ्य के अनुसार योगदान दें।