जमुई- गिद्धौर मुख्य मार्ग के रतनपुर मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार हाईवा एक चाय दुकान में घुस गया। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त दुकानदार दुकान में मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। इधर घटना के बाद वाहन का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद गिद्धौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।