बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के ग्राम केवाल से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विकास कुमार से हुई। विकास कहते है कि यह जानते थे कि ब्लॉक से मनरेगा के तहत पौधा मिलता है पर इसको लेकर जागरूकता नहीं थी। इनके गाँव में गिद्धौर मोबाइल वाणी का बैठक हुआ जिसमे मोबाइल वाणी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनरेगा के तहत मिलने वाला पौधा की जानकारी दी गई और सुविधा देने तथा पौधा उपलब्ध करवाने की बात की गई। मोबाइल वाणी की सहायता से इन्होने पिछले साल 200 पौधा लगाया और इस साल 200 पौधा लगाया। जिसमे कुछ पौधा हाइब्रिड है। 120 रुपया पौधा लगाया है। इस वर्ष 20 -22 हज़ार रूपए तक का पौधा लगाया है। इन्होने सरीफा , आम ,सागवान ,अमरुद जैसे फ़लदार व अच्छी लड़की वाला वृक्ष लगाया है। मोबाइल वाणी के माध्यम से इनके गाँव के पांच व्यक्ति जागरूक हुए और पौधारोपण किया है। मोबाइल वाणी समुदाय में अच्छा काम कर रहा है। सरकारी लाभ जितना भी मिल रहा है ,उसमे मोबाइल वाणी का अहम भूमिका है।