बिहार राज्य के जिला गिद्धौर से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निकिता कुमारी से हुई। निकिता कुमारी यह बताना चाहती है कि आर्थिक दृश्टिकोण से महिला कमजोर दिखाई देती है, क्योंकि वह घर से बाहर नहीं निकल पाती है। आज भी पुरुष महिला को खुली आज़ादी नहीं दे रहे है। पुरुष के मुकाबले महिला में असमानता अधिक दिखाई देता है। अचल संपत्ति का हक़ महिलाओं को नहीं दिया गया है। महिलायें पुरुष के डर से अपना अधिकार नहीं मांग पाती है। महिला कम पढ़ी - लिखी होती है। महिलाओं के नाम से अगर भूमि दिया जाए तो निश्चित ही वह आत्मनिर्भर हो सकती है और परिवार का परवरिश अच्छी ढंग से कर सकती है