बिहार राज्य के जमुई ज़िला के बरहट प्रखंड से आशुतोष की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामचन्द्र पंडित से हुई। ये कहते है कि शिक्षा नहीं है इसीलिए महिलाओं पर अपराध अभी भी बढ़ा हुआ है। सरकार द्वारा अपराधों के लिए कठोर कानून बना है लेकिन इसमें और कठोरता लाने की ज़रुरत है। लोग महिलाओं पर विश्वास नहीं करते है ,महिला पूर्ण रूप से परिवार पर विश्वास नहीं दिला पाती है ,कई बार महिला अपने पति को छोड़ कही और चले जाती है और उनके साथ जमीन भी चल जाता है। इस कारण भी लोगों में महिलाओं के नाम जमीन करने में हिचक है। महिलाओं पर विश्वास करना होगा ,महिलाओं को भी अपने परिवार को सहभागी बनाना होगा। महिलाएं आगे बढे इसके लिए सरकार को घरेलु उद्योग में बढ़ावा देना चाहिए। ग्रामीण स्तर में बीड़ी का रोजगार आया लेकिन इसका लाभ अब तक धरातल पर नहीं उतरा। अभी सिलाई मशीन दिया गया लेकिन शिक्षित महिला ही इसका लाभ ले पा रही है। महिलाओं को शिक्षा ,राजनीती क्षेत्र में बढ़ाने के लिए सरकार को जागरूकता फ़ैलाने की ज़रुरत है।