बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजन ने युवा छात्र शिवांशु से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षा ग्रहण कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और गरीबी के चक्र से बाहर निकल पायेंगी। महिलायें कुटीर उद्योग और अन्य योजनाओं के माध्यम से अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को छोटे व्यवसाय देकर, उन्हें गरीबी से बाहर निकाला जा सकता है। महिलाओं को गरीबी से बाहर निकालने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है ताकि महिलाएं गरीबी से बाहर आ सकें। जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं हो जातीं, तब तक समाज का विकास एक अधूरा प्रतीक रहेगा। पहले की तुलना में समाज में सुधार आया है। लोगों ने अब महिलाओं के नाम पर भूमि संपत्ति खरीदना शुरू कर दिया है। महिलाओं को समाज में उतना सम्मान नहीं मिल रहा है जितना उन्हें मिलना चाहिए था