विद्युत विभाग अपने निर्धारित राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में लगातार अभियान चला रहा है। इसे लेकर गिद्धौर प्रखंड में राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर विभाग द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें लोकनाथ कुमार सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जमुई, अनीश कुमार, कनीय अभियंता बरहट, एवं कनीय अभियंता मोहन आंनद के नेतृत्व में विभाग की टीम ने गिद्धौर प्रखंड के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के सेवा गांव निवासी विनोद दास, शिया देवी, शांति देवी, सुरेंद्र दास एवं मंजू देवी को बिजली चोरी करते पकड़ा है। कनीय अभियंता मोहन आनंद ने बताया कि थाना क्षेत्र में 06 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में गिद्धौर थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभागीय कारवाई करने का अनुरोध किया। वहीं कनीय अभियंता श्री आनंद ने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बिजली चोरी करते पकड़े गये तो आपके ऊपर विभागीय कारवाई की जायेगी। इस मौके पर छापेमारी दल में कनीय अभियंता मोहन आनंद के साथ विभाग के मानव बल कर्मी सुशील सिंह, धर्मेंद्र मेहता, प्रमोद कुमार साथ चल रहे थे।