बिहार के अररिया जिले के रानीगंज निवासी पत्रकार विमल कुमार यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए जाने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड पत्रकार संघ की ओर से एक शोकसभा का आयोजन किया गया।जमुई पत्रकार संघ के गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष आनंद कंचन की अध्यक्षता में आयोजित की गई शोक सभा में सर्वप्रथम हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की हुई गोली मार कर हत्या पर संघ के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनके आत्मा की शांती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही आक्रोश व्यक्त करते हुए बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इंसाफ की मांग की।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।