बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से भीम राज बताते हैं कि जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र  का एक गांव गुरुवार को दिनभर चर्चा में रहा। चर्चा इस बात को लेकर की जिला में खबर ये फैली की गांव के एक घर के छत पर  एक बाघ देखा गया। गांव के ही एक ग्रामीण युवकों ने वीडियो बनाया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।गांव के लोग दहशत में हैं। मामला सोनो थाना क्षेत्र का अमेठीयाडीह गांव का है। जहां एक घर के छत पर ग्रामीणों ने एक बाघ को देखा गया।जिसका चर्चा सिर्फ इस बात की हो रही है आखिर छत पर अहले सुबह देखा गया बाघ गया तो कहां गया। गांव के एक बंद पड़े घर की छत पर लोगों ने एक बाघ को बैठे हुए देखा। मिथिलेश पंडित और नरेंद्र पंडित नाम के ग्रामीण ने बाघ को अपनी आंखों से देखा। राजन पंडित ने दूर से उसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव में बाघ होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली गए और गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया।गांव के लोग डर  से घर से बाहर निकल रहे है।दिन रात ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव में बाघ होने की सूचना वन विभाग अधिकारियों को दिया ।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।