गिद्धौर रविवार को गौरवशाली साहू समाज के गौरव एवं आदर्श दानवीर भामाशाह जयंती के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर में साहू समाज एवं अन्य ग्रामीण साहू समाज के संयुक्त तत्वाधान में दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव के आयोजन पर बाइक रैली निकाली गई। वहीं इस बाइक रैली में गाजे-बाजे के साथ भक्तिमयी मनभावन माहौल में सैकड़ों से अधिक लोग शामिल हुए। बता दे कि जमुई साहू समाज द्वारा महान दानवीर भामाशाह जयंती मनाने को लेकर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी सह जिलाध्यक्ष साहू समाज डॉ नीरज साह की अध्यक्षता में भव्यता पूर्वक भामाशाह जयंती मनाई जा रही है। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।