बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीवन कुमार ने जानकारी दी कि सेवा पंचायत में पानी की बहुत ही खराब स्थिति है। यहाँ के पानी में फोलोराइड की मात्रा बहुत ही ज्यादा है। जिसके कारण लोग आंशिक विकलांगता के शिकार होते जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों के दाँत भी पीले होते जा रहे हैं। एक वर्ष पहले पानी की जाँच की गई थी। लेकिन इसके बाद सरकार ने एक यूनिट पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन 500 आबादी वाले क्षेत्र में यह काफी नहीं है।