दोस्तों, आज के इस सूचना के युग में मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है। इस बदलती दुनिया में अपने आप को बनाये रखने के लिए ताज़ा जानकारियों तक पहुँच बेहद ज़रूरी हो गई है। और इस जानकारी तक पहुचने का सबसे आसान मध्यान बन गया है इंटरनेट। । इस बात से हम भली भांति परिचित हैं कि आज के समय में जितनी तेजी से विश्व में मोबाइल फ़ोन का उपयोग बढ़ा है उतनी ही तेजी से इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुई है।यही वजह है कि वर्तमान में मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियाँ हमारे लिए तरह तरह के विज्ञापन जारी करती हैं ताकि हम आगे बढ़कर उनकी सेवा का स्तेमाल करे लेकिन यह विज्ञापन कई बार भ्रामक भी होती है। इंटरनेट की स्पीड कम होने की वजह से हमे कई बार मुसिब्बत भी झेलनी पड़ जाती है और एक सर्वे के मुताबिक एक साधारण सा फाइल चाहे वो एक छोटा गाना या सरकारी नौकरी का आवेदन पत्र ही क्यों न हो, डाउनलोड करने में काफी ज़्यादा टाइम लग जाता है ।दोस्तों, क्या आप ने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है ? अगर नहीं तो सोचिये और हमे बताइये नंबर 3 दबाकर की आप के क्षेत्र के इंटरनेट की स्थिति कैसी रहती है ? और आप किसी ऑपरेटर को चुनने से पहले किन बातो पर ज़्यादा ध्यान देते है ? अगर आपने किसी ऑपरेटर का प्रचार देखने के बाद उनका सेवा लिया है तो किस हद तक उनके दावें सच साबित हुए है ? साथ ही दोस्तों, अगर आप जानना चाहते है दूसरे मोबाइल कंपनियों के इंटरनेट सेवा से आप के ऑपरेटर की तुलना किन आधारों पर की जाती है, कौन से ऑपरेटर आप के क्षेत्र में सबसे बेहतर सेवा प्रदान करता है और यदि आप उन मापदंडों के बारे में अधिक समझना चाहते हैं जो आपके मोबाइल इंटरनेट स्पीड को प्रभावित करते है तो आप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल इंटरनेट क्वालिटी ऑफ़ सर्विस इनफार्मेशन एप्प डाउनलोड करके जानकारी ले सकते है। यह एप्प आई आई टी दिल्ली द्वारा विकसित की गई है ताकि लोग आसानी से अपने ऑपरेटर की सेवाओं के बारे में पता कर सके। इस एप्प का गूगल प्ले स्टोर लिंक है http://bit.ly/2FEj9EP