बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की हमारे देश में गर्मी का मौसम आते ही जल का स्तर घट जाता है और ऐसे में लोगों को पेय जल की पुर्ति के लिए बोतल बंद पानी का सहारा लेना पड़ता है।हर व्यक्ति बोरिंग कराने मे सक्षम नहीं होता इसलिए घर के कामों के लिए भी लोग 20 लीटर वाले जार के पानी से काम चलाने पर विवश हैं।सरकार हर घर जल की व्यवस्था के लिए पहल तो कर चुकी है।लेकिन धरातल पर इसका असर अब भी पुर्ण रूप से नहीं दिखता।अगर हमारी सरकार,नगर और पंचायत सजग हो जाए और दृढ़तापुर्वक इस कार्य के तहत पर्याप्त संख्या में बोरिंग या हर घर जल योजना को लागु कर दे तो लोगों को पर्याप्त जल भी मिल जायेगा।इसके साथ ही गुणवत्ता के नाम पर बिकने वाले बोतल बंद पानी का उपयोग ना कर के हमें पश्चिमी सभ्यता से भी मुक्ति मिलेगी।