मोबाइल वाणी से अमित कुमार सविता जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में दीप प्रज्वलित कर उक्त योजना की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि 31 मार्च तक जमुई जिला के एक लाख से अधिक नागरिकों को इससे जोड़ा जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि 18 से 40 वर्ष के वैसे नागरिक जिनकी आय 15 हजार से कम है , वे इस योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि निर्धारित राशि जमा कर तथा घोषित शर्तों को पूरा कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। श्री कुमार ने बताया कि 60 वर्ष के बाद इस योजना में शामिल लोगों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पति की मौत हो जाती है तो पत्नी को आधी राशि यानी 1500 रुपये बतौर पेंशन दिए जाएंगे। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लाभप्रद है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों एवं कार्यक्रमों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अब हर वर्ग के लोग जिनकी आय 15 हजार से कम है , वे उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन कर सकेंगे। जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी , भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह , राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और उक्त योजना की ओजस्वी तरीके से प्रशंसा की। श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने ही विषय प्रवेश कराकर योजना की विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार सह प्रमुख शिक्षाविद डॉ. निरंजन कुमार ने साहित्यिक अंदाज में मंच संचालन कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया। प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार वर्मा , नोडल अधिकारी संदीप श्रीवास्तव , सत्यानंद जी , प्रियरंजन सिंहा समेत प्रतिष्ठित कलमबाज , श्रमिक संगठनों के नेता और बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के कामगार कार्यक्रम के गवाह बने और इसे भव्यता प्रदान किया।