संकुल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक ------------------------------------------- सिकंदरा( निस ) प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र लहिला में शुक्रवार को संकुल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया !वही संकुल समन्वयक अमित कुमार सविता ने सभी संकुलाधीन विधालय के प्रधान को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का आदेशानुसार विधालय को प्राप्त सभी मदो को राशि जिसमे पोशाक,छात्रवृति ,नेपकिन सहित सभी योजनाओ की राशि 4 फरबरी तक बैंक में एडवाइस जमा करे ताकि ससमय लाभुकों के खातों में राशि हस्त्रान्तरित हो सके अगर बैंक द्वारा नहीं जमा की जाती है तो इसकी लिखित सुचना प्रखंड संसाधन केंद्र के साधनसेवी को अवश्य दे ! इस बैठक में संचालक सह उत्क्रमित मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद सिंह ,मध्य विधालय पिरहिंडा के प्रधानध्या पक शम्भुनाथ केशरी ,उत्क्रमित मध्य विधालय पोहे के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ,रंजन ,सुशिल कुमार ,नंदन कुमारी ,अर्चना कुमारी ,नीलम कुमारी सहित सभी प्रधानाध्या पक उपस्थित थे !