बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से रजनी कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी को बताया कि शनिवार को शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में दिव्यांगों के बीच मोटर ट्राय साइकिल का बितरण किया गया।मुख्य अतिथि सांसद चिराग पासवान ने दिब्यअंगो के बीच ट्राय साइकिल का बितरण किया।लगभग 182 दिब्यअंगो को साइकिल दिया गया।प्रत्येक की कीमत लगभग 37 हजार है।सांसद ने 12 हजार की राशि की सहयोग किया है।