बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हैं की जब चुनाव आता है तो सत्ता पक्ष अपने अच्छे कामों को दिखाता है वहीं विपक्षी दाल उनकी खामियों को गिनवाता है।लेकिन देश की भलाई और विकास के हमें इन आरोपों और प्रत्यारोपण से आगे निकल कर सोचना चाहिए।जनता को जागरूक करने की जरुरत है।अब समय आ गया है की जनता को चुनाव के दौरान क्या-क्या विकल्प हैं उन्हें अवगत करवाया जाए।नोटा एक ऐसा विकल्प है जिसका प्रचार ना सत्ता पक्ष ना विपक्ष और ना ही चुनाव आयोग इसका प्रचार करती है।जबकि चुनाव आयोग द्वारा नोटा का प्रचार और जनता को इसकी जानकारी देना जरुरी था।जनता को इस बात की जानकारी देनी चाहिए थी की नोटा का इस्तेमाल कर हम आपराधिक गतिविधि में संलिप्त और अयोग्य लोगों को विधायिका का हिस्सा बनने से रोक सकते हैं।