बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की जीवन एक संघर्ष है।जीवन में दुःख तकलीफ और कठिनाईयाँ तो आती ही हैं ,लेकिन उनसे भागना इसका कोई समाधान नहीं है।जब तक हम खुद को हारा हुआ नहीं मान लेते हैं ,तब तक हम हारते नहीं है।हर समस्या से लड़ने की शक्ति हमारे अंदर विध्यमान रहती है।हमें जरुरत है तो बस उसे जागृत करने की। सफलता के मार्ग में समस्या आना तो तय है ,यह सफलता के मार्ग को अवरुद्ध नहीं कटरी है बल्कि हमारे सफलता की राह को आरंभ करती है।