बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से अपनी राय देते हुए कह रहे हैं कि साधारण खाने पिने और रहने के इंतजाम में परेशान लोगों का संकट तब और अधिक बढ़ जाता है तब बुनियादी जरूरतों के साथ भी मुनाफाखोरी के लालच में खिलवाड़ किया जाता है। भारत की खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकाण की हालिय रिपोर्ट के अनुसार देश में बेचे जाने वाले 68.7 फीसदी दूध एवं दूध से बानी चीजों में मिलावट का कारोबार होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अध्ययन में पाया गया है कि इस मिलावट के लिए डिटर्जन्ट पॉवडर ,यूरिया,ग्लूकोज़,सफ़ेद पेण्ट जैसे बेहद नुकसानदेह चीजों का उपयोग किया जा रहा है