बिहार राज्य के जमुई जिला ,सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार ने सिकंदरा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि देश में मोबाइल फ़ोन की संख्या आबादी के अकड़े को कुछ ही दिनों में पार कर लेगी। यह स्थिति देख अब राजनितिक दल भी लोगों तक पहुंचने के लिए मोबाइल को सबसे बड़ा जरिया मनने लगे हैं।बिहार में मोबाइल फ़ोन की संख्या 7.32 करोड़ तक पहुंच चुकी है,जबकि आबादी 10.38 करोड़ है। प्रदेश में भी फेसबुक और ट्विटर जैसे शोशल मिडिया में छा जाने की विभिन्न राजनितिक दलों में होड़ मची हुई है। लोक सभा चुनाव नजदीक देख शोशल मिडिया पर सभी दलों ने अपनी गतिविधियाँ तेज कर रखीं है