बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि हमें अफवाहों से बचने की कोशिश करनी चाहिए और इसके साथ ही भीड़ का हिस्सा बनने से पूर्व इस बात पर जरूर विचार करना चाहिए की हमारे इस निर्णय से किसी निर्दोष व्यक्ति को कोई हानि ना पहुँच जाए।कई बार झूठी खबर या सोशल मिडिया पर आई सुचना को सुनने देखने के बाद हम सब उग्र भीड़ का हिस्सा तो बन जाते हैं,लेकिन यह भूल जाते हैं की इससे अपराधी की जान भी जा सकती है।किसी भी अपराध का दंड देने के लिए प्रशासन और कोर्ट मौजुद है,हमें खुद पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।हाल के दिनों में ऐसे कई घटनायें घटित हुई है,जिससे उग्र भीड़ ने कई हत्याओं को अंजाम दिया है।इन घटनाओं से चिंतित हो कर सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य और केंद्र सरकारों को इसे रोकने की सख्त हिदायत दी है।