बिहार राज्य के जमुई जिला प्रखंड सिकंदरा से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि हमारे जीवन में शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।शिक्षा ही वह हथियार है,जिसकी मदद से हम जिंदगी में आने वाली चुनौतियों से लड़ सकते हैं।शिक्षा ही वो आधार है,जिसके माध्यम से हम अपने जीवन के लक्ष्य और सपनो को साकार कर सकते हैं।शिक्षा ही वो नींव है,जिसपर हम अपने सुखदायी जीवन का महल बना सकते हैं। लेकिन अक्सर यह देखा गया है की हम सब पढ़ाई से भागते रहते हैं।अपना सारा समय और ध्यान खेल में ही बिता देते हैं।उस वक्त हमें यह एहसास ही नहीं रहता है की हम अपने भविष्य के साथ खेल रहे हैं।हम सभी को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए।किताब के काले अक्षरों में ही हमारा सुनहरा भविष्य छिपा है,इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा को प्राथमिकता से लेना चाहिए।