बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हुए कहते हैं की सिकंदरा प्रखंड में वर्तमान एक ही सरकारी पशु चिकित्सालय है।वो भी ऐसी स्थिति में जो खुद ही बीमार है।ऐसे में मवेशियों की चिकत्सा के लिए लोगों को निजी डॉक्टरों पर निर्भरव होना पड़ता है।ऐसे निजी झोला छाप डॉक्टर जिन्हें खुद ही ज्ञान की कमी होती है।ऐसे डॉक्टर हर गाँव में आसानी से मिल जाते हैं।ज्ञान की कमी और व्यवस्था के अभाव में मवेशियों को मौत का शिकार होना पड़ता है।जिससे किसानों को विवश हो कर काफी नुकसान सहना पड़ता है।