बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से करियर के विकल्प की जानकारी देते हुए कहते है कि मैट्रिक का रिजल्ट आ गया है अब तैयारी आगे की पढ़ाई कि है। इंटर में किस विषय का चयन किया जाए।किस कॉलेज में एडमिशन लिया जाए यह उलझन लगभग हर विद्यार्थी के साथ होती है। दसवीं के बाद करियर बनाने की कुछ जरुरी जानकारी डिफेंस सेक्टर इंडियन आर्मी इंडियन नेवी इंडियन एयर फोर्स सहित bsf crpf cisf itbp ssb समेत अर्धसैनिक बलों में दसवीं पास विद्यार्थियों को अवसर मिलते हैं थल सेना में जवान के लिए केवल मेट्रिक पास होना जरूरी है शारीरिक मापदंड पर दुरुस्त हैं तो नौकरी पक्की है। कुक बारबर गार्डेनर आदि के पद की योगिता भी मैट्रिक ही है इंटर कर लेने के बाद विकल्प का दायरा बढ़ जाता है ।