बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि हमारा देश लगातार ही हर तरह से प्रगति की राह पर अग्रसर है।आधुनिक युग में विकास की अंधी दौड़ में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं की मानवता एवं परोपकारता का बेहद अभाव है।विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी इमारतें ,सड़कें,टेलीविजन जैसी अन्य भौतिक सुविधायें हमारे ज़िन्दगी में अपनी जगह बना लिए हैं। इन सब के बाद भी लोगों में असंतोष और आत्म हत्या की प्रवृति बढ़ी है।नशे के चपेट में हर वर्ग के लोग आ रहे हैं।इन सबका कारण है, हम सब में मुल्यों एवं नैतिकता की कमी का होना।बच्चों को अभिभावक एवं अपने से बड़े लोगों के द्वारा समुचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा जिसके कारण बच्चों में नैतिकता का अभाव है।स्कूली शिक्षा में भी नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ाया जा रहा।वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में मूल्यों का जिक्र भी नहीं है। जिसके बिना विकास अधुरा है।