बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखण्ड से विजय कुमार जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी देते हैं कि तेज आवाज से घटती है श्रवण शक्ति।अपने आम दिनचर्या के दौरान हम कई बार महसूस करते हैं कि बहुत सी बातें हमारे सामने होती है,पर हम उन्हें नहीं सुन पाते हैं।ऐसा होने का एक कारण यह भी है कि हमारा ध्यान उस वक्त कहीं और होता है।लेकिन ये समस्या अगर बार-बार होने लगे तो हमें सचेत होने की जरुरत है।क्यूँकि यह हमारे अंदर क्षीण होती श्रवण शक्ति का संकेत हैं।हियरिंग लॉस की समस्या से जूझते लोग अक्सर लोगों के बीच बात करने में भी कतराने लगते हैं।ऐसे में कई बार लोग डिप्रेशन जैसी बीमारियों का भी शिकार हो जाते हैं।एक शोध के अनुसार यह पता चला है कि दुनिया भर में 4 लाख 660 लोग हियरिंग लॉस की समस्या से ग्रसित हैं।जिन लोगों में यह समस्या शुरूआती पड़ाव पर और आंशिक हो उन्हें समय पर अपना ईलाज करा लेना चाहिए