बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि निरंतर हो रहे घोटाले और घपले से हमारा देश कमजोर होता जा रहा है।हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं,जिन्हें एक समय का खाना भी ठीक तरह से नहीं मिल पाता है,और वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति हज़ारों करोड़ का घोटाला कर के बैठा रहता है।इससे देश तो कमजोर होता ही है,साथ ही समाज में भी गलत सन्देश पहुँचता है।सरकार को इन मामलों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए,और दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।जिसके बाद कोई भी व्यक्ति घोटाले के बारे में सोच भी ना सके।इसके साथ ही देश के करोड़ो रूपये ले कर विदेश भाग जाने वाले लोगों को भी वापस लाने का कोई गंभीर और ठोस प्रयास करना चाहिए।सरकार को जल्द से जल्द सभी बड़े बैंको में जाँच भी करवानी चाहिए।जिससे की फिर से ऐसा बड़ा घोटाला देश में ना हो सके