बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं कि लगातार तीन दिनों से आ रहे तेज आँधी और बारिश से आम के बाग़ क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जहाँ एक ओर सूखे और गर्मी से बाग़ में पेड़-पौधे सुख रहे थे,बेमौसम की बारिश से बागों में हरियाली आ गयी।वहीँ तेज आँधी से आम के पेड़ों में लगे फल 50 % तक गिर गये।जिन व्यापारियों ने यह सोच कर आम के बागों को लिया था की इस बार आम के पेड़ अच्छी मात्रा में फल देंगे और फायदा होगा। अब उन्हें यह डर है,की यही आम के बगीचे इनके लिए नुकसान और परेशानी का शबब ना बन जाये।किसानो का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष आम की फसल काफी अच्छी आयी थी।पेड़ में लगे आम के मंजर ने फलियों का रूप ले लिया था।और वह फल का रूप भी लेने लगा था।जिससे किसान आम के अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन अचानक आयी आँधी से पेड़ों में लगे कच्चे फल गिर गए।जिससे किसान अब चिंतित हैं।इसके साथ ही आम के व्यापारी आगे आने वाली आँधी की संभावना से भी काफी परेशान हैं।अगर इस बार आँधी आयी तो आम के पेड़ों में एक भी फल नहीं बचेंगे।