बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि मोबाइल वॉलेट के प्रयोग से कैशलेश पेमेंट को बढ़ावा मिल रहा है।मोबाइल वॉलेट की खूबियाँ भी हैं,जिनसे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।मोबाइल वॉलेट एक तरह डिजिटल पर्स है,जिसे हम अपने साधरण पर्स की तरह ही पैसों का लें-देन इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं।मोबाइल वॉलेट प्रयोग करने का फायदा यह भी है की इसे कोई चुरा नहीं सकता है,हमारे साधारण पर्स की तरह क्युँकि मोबाइल वॉलेट का प्रयोग करने के लिए एक अकॉउंट बनाना होता है,जिसका एक पासवर्ड होता है,इस पासवर्ड के बिना मोबाइल वॉलेट का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।मोबाइल वॉलेट का प्रयोग मोबाइल,टेबलेट,और लैपटॉप के द्वारा इंटरनेट के द्वारा आसानी से किया जा सकता है