बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी देते हैं कि गर्मियों के दस्तक देते ही हर क्षेत्र में जल समस्या एक आम बात हो चुकी है।शहरों में निगम की लापरवाही के कारण पानी को बेवजह बहाया जाता है।जल समस्या के बावजूद जगह-जगह पानी की पाइपों में लीकेज मिलना कोई नई बात भी नहीं है।ऐसे में जल संकट को और बढ़ावा दिया जाता है।इसमें ऐसा लगता है की सरकार और निगम दोनों की ही साझेदारी हो।इस समस्या पर अगर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति काफी भयावह हो जायेगी।हमारे राज्यों के लोगों को भी बूँद -बूँद जल के लिए सोचना पड़ेगा।जल संकट से बचने के लिए लोगों को सबसे पहले जल की बर्बादी को रोकना पड़ेगा।जल संरक्षण की जिम्मेवारी सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि पुरे देश के लोगों की है।