बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी की जानकारी देते हुए कहते हैं की भारत को युवाओं का देश कहते हैं यहाँ के युवा वर्ग मिला कर हमारे देश का भविष्य बेहतर करने में अपना योगदान देते हैं।देश के रीढ़ कहे जाने वाले युवा ही जब अपने ही भविष्य को ले कर दिग्भ्रमित होते हैं तो भला हमारे देश का भविष्य किस तरह उज्जवल हो सकता है।जिस देश की सफलता युवाओं के हाथ में है वहीं आज युवाओं के अवसाद का ब्रेक लग रहा है।आज युवा वर्ग थोड़ी सी असफलता के कारण अवसाद की चपेट में आ जाते हैं ,जो आत्महत्या के रूप में हमारे सामने आता है।इनमें से कुछ व्यक्ति किस्मत को दोष देते हैं तो कुछ अपना दिमागी संतुलन खो बैठते हैं।लेकिन किस्मत को दोष देने से अच्छा है अपनी इच्छा शक्ति को प्रबल रखना।जिस दिन यह सोच और बदलाव युवा वर्ग में आ जाएगा तो हमारे देश के प्रगति के मार्ग में कोई भी बाधा नहीं आयेगी