बिहार राज्य के जमुई जिला से इशरत खातून बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बता रही हैं कि आज दिनांक 16 मार्च को परिवार विकास के द्वारा जमुई के नीरज होटल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में किशोरियों के शारीरिक बदलाव के विषय पर चर्चा की गयी।प्रशिक्षण में डॉक्टर सुरेंदर और उनके सहयोगियों ने जानकारी दी कि किशोरियों के 3 प्रमुख कार्य है ,शिक्षा ,स्वास्थ्य और जागरूकता।हमारे समाज में अब तक किशोरियों को यह मालुम नहीं हैं की किस तरह अपना ख्याल रखना चाहिए।इसके साथ ही सरकार द्वारा हमें कई तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं ,लेकिन जागरूकता की कमी के कारण हम उसका लाभ नहीं ले पाते हैं।हमारे गाँव के आँगनबाड़ी केंद्र में आयरन की गोली मुफ्त में मिलती है जिसे हमे उपयोग करना चाहिए।जिससे हम बीमारियों से मुक्त रहेंगे और तब ही हम सही किशोरी,सही महिला,सही माँ कहलायेंगे।