बिहार राज्य के जमुई जिला से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से होली के पर्व की जानकारी साझा करते हुए बताती हैं कि होली के त्यौहार का इंतज़ार हम सब बड़े ही बेसब्री के साथ करते हैं।यह त्यौहार रंगो का है ,जिसे फाल्गुन माह में बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं।इस दिन लोग आपसी भेद-भाव को भूल कर एक-दूसरे पर रंगो की बौछार करते हैं।होली के त्योहार से रिश्ते में निकटता एवं स्नेह बढ़ जाता है।बच्चे होली के पूर्व ही रंग-गुलाल,पिचकारी एवं गुब्बारे की तैयारियों में लग जाते हैं। इसके साथ ही सड़क के चौराहे पर लकड़ी,घास,गोबर के उपले जला कर होलिका दहन के पार्थको भी नियम के साथ आगे बढ़ाते हैं।