बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी की जानकारी देते हुए कहते हैं की आज सड़क हादसों में इजाफे का प्रमुख कारण है,नौसिखये युवा वर्ग द्वारा तेज रफ़्तार में गाड़ी को चलाना।ये लोग नियमों को ताक पर रख कर जान की परवाह किये बगैर तेज रफ़्तार में वाहन चलाते हैं।जबकि हर क्षेत्र के लिए वाहन परिचालन के गति सीमा तय रहती है।आज जरूरत है कि प्रशासन इन नियमों का सख्ती से पालन कराये।इसके साथ सड़क हादसों में शराब पी कर वाहनों का परिचालन भी मुख्य अपनी भुमिका निभाता है,इसके कारण भी कई बार लोगों की जानें तक गयी है।इन सबके अलावा पुरानी गाड़ियों के परिचालन से भी कई बार सड़क हादसे होते हैं।इसलिए प्रशासन को इसकी रोक-थाम के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरुरत है।