बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी की जानकारी देते हुए कहते हैं की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुगर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है।डॉक्टर और विशेषज्ञों का कहना है की डयबिटीज टाइप वन का ईलाज अब बिना इन्सुलिन के संभव है।विशेषज्ञों के अनुसार खोज से डयबिटीज के प्रकार का पता कर इसका ईलाज आसनी से किया जा सकता है।विशेषज्ञों ने बताया की डयबिटीज के मोनोजेनिक प्रारूप का पता चलने पर इसके ज्यादतर प्रारूपों में इन्सुलिन और इंजेक्शन को पूरी तरह से रोका जा सकता है। इन मरीजों का ईलाज बेहद सस्ती दवाई सल्फो नेल युरिया के द्वारा आसानी से किया जा सकता है