बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि पुरे देश में भले ही बिहार के विकास का चर्चा हो रहा हो लेकिन इस बात से मुँह नहीं मोड़ा जा सकता की इसी राज्य में आज भी कई घरों में शौचालय नहीं है।ऐसा नहीं है की बिहार में विकास और बदलाव नहीं हुए है।लेकिन जब तक सभी लोगों को शौचालय का महत्व नहीं समझ आएगा तब तक वास्तविक विकास मुश्किल है।बात ये भी नहीं की लोग जागरूक नहीं आज कई महिलायें ऐसी है जो बिना शौचालय वाले घरों में शादियॉँ करने से भी इंकार कर देती है।सरकार ने भी शौचालय निर्माण के लिए अथक प्रयास किये कई योजनायें निकाली।मुखिया पद या जनप्रतिनिधियों का चुनाव लड़ने के लिए घर में शौचालय निर्माण को अनिवार्य किया।इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कई घर शौचालय से वंचित है।