हरियाणा राज्य से विकास ने बताया कि इन्होने श्रमिक वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम 'भावनाओं का भंवर'सुना था जिसमें चुप्पी को कैसे तोड़ें विषय पर जानकारियां दी गई थी।मानसिक तनाव एक बहुत ही गंभीर समस्या है।मन में जो भी विचार आते हैं वो किसी दूसरे व्यक्ति के साथ जरूर साझा करें।अपने किसी विश्वसनीय दोस्त,साथी या रिश्तेदार से मन की बातें साझा करनी चाहिए।सम्माज में मानसिक बीमारी को लेकर जागरूकता नही है। लोग मानसिक रोगी को पागल कहते हैं और मजाक उड़ाते हैं।यह बहुत गलत है। हमें समाज में मानसिक रोग के बारे में जागरूकता बढ़ानी होगी।